श्रीनगर, जून 23 -- अपनी धरोहर संस्था और हिमालय जन कल्याण समिति (यूकॉस्ट) के संयुक्त तत्वधान में दो दिवसीय धरोहर संवाद कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। अदिति स्मृति न्यास में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के दिनेश सेमवाल और गणेश कुकशाल ने सांस्कृतिक धरोहर, विरासतों और पुस्तकों पर आधारित ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। ई-लाइब्रेरी में करीब 500 से भी अधिक पुस्तकों को अपलोड किया गया है। राष्ट्रीय स्वयं संघ के सेमवाल ने कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए एक श्रेष्ठ संस्कृति, सदियों पुरानी सभ्यता, योग, आध्यात्म, सांस्कृतिक धरोहर, पुरातात्विक आदि अन्य विरासतें हैं, जिन्हें सहेज कर रखना जरूरी है। कहा कि हमारी विरासत हमें अपनी जड़ों से जुड़ना सिखाती है। हमारे संस्कारों और संस्कृति से परिचय कराती है। कहा कि अपन...