फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीनगर के थाने में हुए धमाके के बाद धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर क्राइम ब्रांच तैनात कर दी गई है। यूनिवर्सिटी के अंदर जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। श्रीनगर में बम धमाका होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच तैनात कर दी गई थी। शनिवार सुबह से ही अंदर-बाहर आने वाले हर व्यक्ति और वाहन चालकों से पूछताछ शुरू कर दी गई थी। सुरक्षा में आई इस सख्ती से परिसर में गहमा-गहमी बन गई है। इससे छात्र और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर चिंता देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि जांच के दौरान यूनिवर्सिटी में पहुंचने वाली सरकारी टीमों को निशाना बनाए जाने की कोशिश हो सकती है। इस खतरे को देखते हुए गेट पर पुलिस और सरकारी वाहनों की निगरानी...