श्रीनगर, जुलाई 6 -- कांवड़ यात्रा को देखते हुए नगर निगम श्रीनगर प्रशासन ने नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर व्यापारी को अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित किए जाने का आदेश जारी किया है। नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने कहा कि प्रतिष्ठानों के बाहर व्यापारी का नाम अनिवार्य रूप अंकित करने का निर्णय न सिर्फ पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सद्भावना को भी बनाए रखना है। कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा, नवरात्रि, श्राद्ध मास,पित्र पक्ष जैसे धार्मिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी या जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली स्थिति से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...