देहरादून, अक्टूबर 29 -- श्रीनगर। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर हुए चक्का जाम का श्रीनगर में भी असर देखने को मिला। बुधवार को पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ श्रीनगर पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहें। इस दौरान वाहन चालकों ने कहा कि सरकार लगातार वाहन व्यवसायियों पर नियमों को थोप कर उनका व्यवसाय को खत्म करने का कार्य कर रहीं है। जिससे किसी भी हद में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ श्रीनगर के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत और सचिव महावीर बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड का परिवहन व्यवसायी अभी कोविड-19 की महामारी से उभरा भी नहीं था कि राज्य में 2025 की आपदा ने सारा व्यवसाय चौपट कर दिया है। कहा कि वाहन संचालकों पर जितना काम शेष बचा था उसे बाहरी राज्य के वाहनों, निजी वाहनों के व्यावसायिक संचालन, डग्गामार वाहनों और ब्ला-ब्ला जैसे निजी ए...