पीलीभीत, जुलाई 7 -- पूरनपुर,संवाददाता। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में कटान लगातार जारी है जो कि ग्रामीणों की धड़कने बढ़ा रहा है। शारदा नदी ने कटान तेज करते हुए मुहाने पर आए 200 केले के पेड़ों को अपने जद में ले लिया। कटान को होता देख ग्रामीणों की धड़कन में बढ़ी हुई है। नदी फसलों का कटान करते हुए गांव की ओर बढ़ रही है। जिससे अब नदी और गांव के बीच की दूरी महज एक किलोमीटर ही बची है। बीते दो दिनों से ट्रांस शारदा क्षेत्र में शारदा नदी गांव श्रीनगर में तेजी के साथ कटान कर रही है। हालांकि कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड की ओर से वहां पर बंबू कटर को बनाया जा रहा था। लेकिन यह काम भी सफल नहीं हो सका है। कटान करते हुए नदी ने दो सौ केले के पेड और अपने आगोश में ले लिए हैं। इससे अब गांव पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। नदी लगातार कटान कर रही है...