पीलीभीत, जुलाई 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। शारदा नदी का जलस्तर काफी कम होने से नदी ने कटान भी रुक गया है। जिसके चलते तीसरे दिन भी कटान की स्थिति सामान्य रही। इसको देखते हुए बाढ़ खंड ने बचाव कार्यों को भी काफी तेजी के साथ शुरू कर दिया है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में गत दिवस तेजी के साथ भू कटान करते हुए गांव के महेंद्र की केले की फसल को काटना शुरु कर दिया था। इसके साथ ही सत्यसरन की भी गन्ने की फसल को आगोश में लिया जा रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों की चिंताएं काफी बढ़ गई थीं।लगातार हो रहे कटान के बाद भी बाढ़ खंड की ओर से बचाव कर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।इधर तीन दिनों से शारदा नदी का जल स्तर काफी कम होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गांव श्रीनगर में कटान की स्थिति भी स्थिर हो गई है। तीन दिनों में नदी ने किसी भी खेत का क...