श्रीनगर, जून 4 -- कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार देर रात्रि सिख यात्रियों और स्थानीय युवाओं के बीच पेट्रोल पम्प के समीप अचानक कहासुनी के बाद बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में यात्रियों ने तलवार से हमला कर स्थानीय युवक को घायल कर दिया। स्थानीय युवाओं के हल्ला करने के बाद यात्री बाइक के साथ रुद्रप्रयाग की ओर फरार हो गये। मामले को लेकर स्थानीय युवकों ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायती पत्र दिया। कोतवाली को दिये पत्र में घायल पवन ने बताया कि देर रात्रि 12बजकर 10मिनट पर वह अपने दो दोस्तों मयंक और अभिषेक के साथ पेट्रोल पम्प के पास खड़े थे। कहा कि तभी पांच बुलेट बाइकों के साइलेंसर से पटाके फोड़ते हुए बाइक सवार सामने आ पहुंचे। बताया कि उन्होंने बाइक सवारों से शांति बनाये रखने की बात कही, ...