श्रीनगर, अगस्त 16 -- नगर निगम क्षेत्र श्रीनगर में बीते गुरुवार को एसएसबी के एक जवान में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी के निर्देश पर शनिवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौतम नैथानी ने उपजिला संयुक्त अस्पताल में आपात बैठक बुलाई। बैठक में आशा, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डॉ. नैथानी ने सभी आशाओं और एएनएम को घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन करने और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने को कहा। साथ ही बुखार के हर मरीज की डेंगू जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की लैब व ब्लड बैंक को प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पैक सेल और होल ब्लड हर समय उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है। डॉ. नैथानी ने बताया कि डेंगू पॉजिटिव जवान को बेस अस्पताल में भर्ती किया गय...