श्रीनगर, जून 22 -- कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को श्रीनगर के पुरानी आईटीआई के पास पांच करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा म्यूजियम का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने एवं गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए।डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर को गंगा म्यूजियम के रूप में एक नई सौगात मिलने जा रही है जिससे यात्रियों में एक आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।डॉ. रावत ने बताया कि आरडब्ल्यूडी कार्यदाई संस्था के द्वारा बनवाया जा रहा गंगा म्यूजियम दो मंजिला बनेगा जिसमें दो हाल कमरे और बाथरूम आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बताया कि गंगा म्यूजियम बनाने का मुख्य उद्देश्य गंगा जैसी धरोहर को बचाए रखना, पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देना और लोगों में जागरूकता लाना है।उन्होंने 6 ...