श्रीनगर, सितम्बर 8 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को श्रीनगर के स्कूलों और गढ़वाल विवि में छात्र-छात्राओं ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। अभियान में गढ़वाल विवि के जीव विज्ञान विभाग, हिमालयी पादप कार्यिकी शोध केंद्र और सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा, निहारिका कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट और स्टॉप टीयर्स संस्था से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान करीब 987 लोगों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। मौके पर स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा पृथ्वीवासियों की जिम्मेदारी है, जिसे हमें निरंतर अपने दैनिक दिनचर्या के माध्यम से संजोकर रखने की आवश्यकता है। राइंका डांगचौरा के शिक्षक शिव सिंह नेगी ने बताया कि हिमालय की ज़ब सुरक्षा होगी, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। नेगी ने हिमालयी क्...