श्रीनगर, फरवरी 22 -- विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर पहाड़ी समाज के लोगों को अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए शनिवार को श्रीनगर के छात्र संगठन सहित कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों और छात्र नेताओं ने गोला पार्क व विवि गेट पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं और कांग्रेसियों ने सरकार से कैबिनेट मंत्री को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग उठाई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस डा. प्रताप भंडारी, पार्षद सूरज नेगी, जय हो छात्र संगठन के विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा पहाड़ी समाज के लोगों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया जाना देवभूमि के लोगों का अपमान है। कहा कि मंत्री द्वारा कैबिनेट की गरिमा का ख्याल भी नहीं ...