श्रीनगर, अगस्त 8 -- भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर श्रीनगर के बाजारों में रौनक लौट आई है। महिलाएं राखी, मिठाई और उपहार खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही हैं। हालांकि इस बार मिठाइयों के दामों में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है, जबकि राखियों के दाम स्थिर बने हुए हैं। घेवर, लड्डू, बर्फी और मिल्क केक जैसी मिठाइयों की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में खासा उछाल आया है। जैन मिष्ठान भंडार के संचालक विवेक जैन के अनुसार, इस बार घेवर की कीमत 460 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं अन्य मिठाइयों में भी 10 से 15 प्रतिशत तक महंगाई दर्ज की गई है। चांदी की राखियों की मांग में इजाफा गिफ्ट राखियों के साथ-साथ इस बार चांदी की राखियों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ज्वेलर्स सुर...