श्रीनगर, जुलाई 27 -- श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में घरेलू गैस की आपूर्ति पटरी पर लौटने लगी है। दरअसल, कांवड़ यात्रा और मैदानी इलाकों में जाम की स्थिति के कारण सिलेंडर के ट्रक सुचारु न पहुंचने से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रसोई गैस के उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रतिदिन जहां एक ट्रक पहुंच पाता था वहीं स्थिति तीन से चार दिनों में एक ट्रक पहुंचने की बनी हुई थी। उपभोक्ता गैस बुकिंग तो करवा रहे थे लेकिन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। अब गैस वाहन सुचारु श्रीनगर पहुंचने लगा है और उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर आसानी से मिल पा रहा है। श्रीनगर गैस सर्विस गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि घरेलू गैस की आपूर्ति पिछले सप्ताह के मुताबिक अब ठीक है। उपभोक्ताओं को बुकिंग करने के बाद गैस सिलें...