श्रीनगर, जुलाई 11 -- पिछले दो दिनों में श्रीनगर-पौड़ी रोड स्थित गंगा दर्शन के समीप दो लोगों पर गुलदार के द्वारा हमला किये जाने की घटना ने श्रीनगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। श्रीनगर क्षेत्र के आस पास के इलाकों में सुबह-शाम घूमने जाने वाले लोग अब उजाले के समय ही बाहर निकल रहे हैं। इसके अलावा बुजुर्ग और बच्चे गुलदार के डर के कारण घरों में जल्द पहुंच रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने जहां नगरवासियों से सतर्क रहते हुए संभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने की मांग की है। वहीं वन विभाग की टीम भी गुलदार पर नजर बनाये हुए है। दरअसल गंगा दर्शन मोड पर शाम के समय पौड़ी- श्रीनगर आने जाने वाले लोगों से गुलजार रहता है। यहां बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी श्रीनगर का दीदार, पार्क में घूमने और सूर्यास्त का नजारा देखने पहुंचते हैं। भीड़ के ...