पीलीभीत, जुलाई 11 -- पूरनपुर। गुरुवार को शारदा नदी में जलस्तर बुधवार की अपेक्षा कम रहा। इससे ग्रामीणों ने बाढ़ की संभावना को लेकर राहत की सांस तो ली लेकिन श्रीनगर में कटान की स्थित सामान्य नहीं रही। नदी लगातार कटान करते आगे बढ़ रही है। अब केले के खेत का वजूद मिटाने पर तुली है। किसान बर्बादी को अपनी आंखों से देख रहे। वहीं बचाव कार्य भी कटान की गति पर रोक नहीं लगा पा रहे है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में कटान की स्थित सामान्य नहीं हो पा रही है। बीते कई दिनों से नदी किसानों की फसल सहित जमीन का कटान कर रही है। इससे लोग तबाही का मंजर देख रहे हैं। बचाव कार्य भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में किसान काफी परेशान हैं। नदी ने एक एकड़ में केले की फसल को धीरे-धीरे काटती जा रही है। आधा एकड़ से अधिक जमीन फसल सहित नदी में समा गई। पा...