पीलीभीत, जुलाई 5 -- ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में शारदा नदी ने कई एकड़ कृषि भूमि को अपने आगोश में ले लिया। यहां पर बाढ़ खंड की ओर से बंबू कटर का काम शुरू कराया है। इसमें 10 मीटर की दूरी पर बांस के जाल बनाकर उसमें झाड़ झकाड़ डाली जा रही है, ताकि नदी कटान न कर सके। इस काम का जायजा लेने को जब शुक्रवार को बाढ़ खंड के एसडीओ और अभियंता मौके पर पहुंचे तो तमाम संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। यहां पर महिलाओं ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए खरी खोटी कही। बीते कुछ दिन पहले गांव श्रीनगर में शारदा नदी ने भू कटान काफी तेज कर दिया था। यहां पर बचाव के लिए कोई काम शुरु नहीं किया गया था। पिछले साल बने 12 स्पर भी नदी में समा गए थे। गांव को कटान से बचाने के लिए बंबू कटर बनाए जा रहे हैं। इस काम को देखने के लिए शुक्रवार को बाढ़ खंड के एसडी...