श्रीनगर, जुलाई 18 -- चारधाम यात्रा के मुख्य मार्ग श्रीनगर में स्वच्छ भारत अभियान और गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। नर्सरी रोड पर पुराना बस अड्डे के समीप नगर निगम श्रीनगर के अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा सुरक्षा दीवार न होने से अलकनंदा नदी में समा रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सवाल खड़े किए हैं। अलकनंदा नदी किनारे फैले इस कूड़े की समस्या पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी चिंता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि 'यह दृश्य अलकनंदा के तट का है। यह जो गंगा की सफाई का राष्ट्रीय अभियान है उसको लेकर हमारी गंभीरता पर बहुत सारे सवाल खड़ा करता है। इसके बाद 'हिन्दुस्तान की टीम ने मौके पर पहुंचकर हकीकत जानी। इस दौरान स्थानीय निवासी प्रकाश सिंह, सोहेब, दिनेश च...