पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को घर के नजदीक विद्यालय में नामांकन हो तथा कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इसी क्रम में श्रीनगर प्रखंड के झंझरी टोल तथा पास के पांच बसावटों के बच्चों की नजदीक में विद्यालय की सुविधा उपलब्ध करने हेतु एक नए प्राथमिक विद्यालय के सृजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा श्री नगर प्रखंड में झंझरी टोल में पोषक क्षेत्र में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झंझरी टोल खोलने हेतु अनुमोदित किया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गय...