महाराजगंज, अप्रैल 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र के श्रीनगर पुल के पास अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। श्रीनगर पुल के पास अजगर देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर भीड़ जुट गई। अजगर मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे बोरे में भरकर अपने साथ ले गयी। इस संबंध में फारेस्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अजगर को पकड़ का लाया गया है। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...