पौड़ी, अगस्त 30 -- श्रीनगर-पौड़ी पंपिंग पेयजल योजना के शुक्रवार से ठप हो जाने की वजह से मंडल मुख्यालय की पेयजल सप्लाई भी शनिवार को आंशिक रूप से बाधित रही। पौड़ी मुख्यालय में श्रीनगर पंपिंग योजना के साथ ही नानघाट पयेजल योजना से पानी आता है। शुक्रवार को अलकनंदा नदी के जल स्तर में हुए इजाफे के बाद दोपहर बाद से ही योजना के पंप संचालित नहीं हो सके। श्रीनगर पंपिंग योजना से पौड़ी को करीब साढ़े तीन एमएलडी पानी मिलता है। शनिवार को अलकनंदा के बढ़ जाने से पाइप लाइन भी कई जगह टूट गई। इससे न केवल श्रीनगर व श्रीकोट बल्कि पौड़ी मुख्यालय की सप्लाई पर भी असर पड़ा। जलसंस्थान ने बुआखाल और बाजार सहित न्यू विकास कालोनी आदि मोहल्लों में एक दिन छोड़कर भी पानी देना शुरू कर दिया। जबकि कुछ मोहल्लों में पानी पहले से कम दिया जा रहा है। पौड़ी में जलसंस्थान घरों में के...