गढ़वा, नवम्बर 23 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। बिहार-यूपी व झारखंड को जोड़नेवाली चिर प्रतीक्षित पंडुका पुल का निर्माण 155 करोड़ में अब पूरा कराया जाएगा। उसके लिए पुल निगम ने जुलाई माह में ही निविदा निकाली थी। नई कंपनी ने काम शुरू किया। कंपनी द्वारा एक माह पहले से ही श्रीनगर में कर्मियों के आवासन और सामान रखने के लिए जगह बना रही थी। पुल के बनने से झारखंड-बिहार न सिर्फ जुड़ेगा, बल्कि आर्थिक गतिविधयां भी तेज होंगी। मालूम हो कि श्रीनगर- पंडुका पुल पर काम पिछले डेढ़ साल से बंद था। उससे लोगों में मायूसी छायी थी। पंडुका पुल निर्माण के लिए 210 करोड़ का प्राक्कलन बना था। 26 प्रतिशत निम्नतम दर पर 144 करोड़ में पुल निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी ब्रजेश अग्रवाल कंपनी ने ली थी। दिसंबर 2022 में केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी द्वारा शिलान्यास किया गया था। कंपनी...