फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- फिरोजाबाद। हर साल फिरोजाबाद से हजारों श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा पर जाते हैं तो वहीं श्रीनगर और कश्मीर की वादियों में घूमने वालों की कमी नहीं है। वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु भी श्रीनगर और कश्मीर की ओर रुख कर जाते हैं। 10 से 12 दिन का टूर प्लान करने वाले लोगों में इस पहलगाम के आतंकी हमले में जिस तरह से लोगों को मारा गया है उससे दहशत दिखाई दे रही है। घटना के बाद कई टूर ट्रैवल्स कंपनियों के पास टूर को कैंसिल करने के फोन आ चुके हैं। लोग अब अपना टूर प्लान बदलने की बात कह रहे हैं। टूर ट्रैवल्स वालों ने भी घटना के मद्देनजर लोगों को जल्द नया टूर प्लान देने की बात कही है ताकि टूर कैंसिल से उनका भी नुकसान न हो जाए। वहीं लोगों द्वारा आतंकियों को करारा जवाब देने की सरकार से मांग की है। पहलगाम के आतंकी हमले के बाद ...