पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। कुछ दिन की शांति के बाद शारदा नदी ने शनिवार को फिर से गांव श्रीनगर में भू-कटान तेजी के साथ शुरू कर दिया है। नदी ने कई एकड़ में खड़ी केले की फसल को अपने आगोश में ले लिया। अचानक हुए भू-कटान ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है की कटान के बावजूद भी संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में तीन दिन पहले नदी में जलस्तर कम होने के बाद शारदा नदी ने भू-कटान तेजी के साथ शुरू कर दिया था। इसके बाद नदी का पानी काफी कम हो जाने के बाद कटान थम गया था। इसी बीच बाढ़ खंड के अधिकारियों ने कटान रोकने को बचाव कार्य को शुरू किया था। गत दिवस मौके पर पहुंचे बाढ़ खं...