गढ़वा, अक्टूबर 1 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के डुमरसोता पंचायत अंतर्गत श्रीनगर गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एलएनटी कंपनी के खिलाफ आक्रोश बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी सोन नदी से जिले के विभिन्न प्रखंडों तक पेयजल व सिंचाई योजना का कार्य लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से करा रही है। उक्त निर्माण कार्य में सुस्ती बरती जा रही है। साथ ही कंपनी सीएसआर के तहत स्थानीय क्षेत्र में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से लगातार उपेक्षा की जा रही है। ग्रामीण जब साइट पर जाकर कार्य की जानकारी मांगते हैं तो वहां मौजूद कर्मी जानकारी देने से इनकार कर देते हैं। गढ़वा स्थित कार्यालय से जानकारी लेने का हवाला देते हैं। वहीं, जब ग्रामीण कंपनी के कार्यालय पहुंचते हैं तो गार्ड उन्हें अंदर जा...