श्रीनगर, दिसम्बर 12 -- नगर निगम श्रीनगर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए शासन स्तर से आदेश जारी होने पर मेयर आरती भंडारी ने शुक्रवार को सीएम धामी का आभार जताया है। नगर निगम श्रीनगर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि यह निर्णय पूरे शहर के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दौरान मुख्यमंत्री धामी की श्रीनगर को सोलर सिटी बनाने की घोषणा पर आदेश जारी होना बड़ी उपलब्धि है। जल्द ही नगर निगम श्रीनगर को पूर्ण रूप से सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा कि सोलर सिटी परियोजना न सिर्फ बिजली बिलों में कमी लाएगी, बल्कि शहर को पर्यावरणीय दृष्टि से भी सुरक्षित और उन्नत बनाएगी। बताया कि नगर निगम प्रशासन ने भी परियोजना से जुड़े प्रारंभिक कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले समय में सार्वजनिक भवनों, स्ट्रीट लाइटों, पार्क...