श्रीनगर, जुलाई 17 -- विधानसभा श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एनआईटी के अस्थायी परिसर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री डॉ रावत ने निर्माणदायी कंपनी को गुणवत्ता और समय सीमा तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ धन सिंह ने कहा कि दिसंबर माह तक एनआईटी के निर्माण कार्य का लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया जायेगा। कहा कि श्रीनगर में बने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का लोकार्पण होगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए 150 बैडों का छात्रावास का निर्माण कार्य गतिमान है, जिसका जल्द लोकार्पण किया जायेगा। कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाक...