श्रीनगर, सितम्बर 6 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीनगर ने शनिवार को गणवेश वस्तु भंडार का अनावरण किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में आयोजित कार्यक्रम में प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील ने बताया कि प्रांत द्वारा श्रीनगर को गणवेश का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। जिसमें चमोली, टिहरी आदि विभागों के कार्यकर्ता गणवेश को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बताया कि इस शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगरों में प्रत्येक बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम एवं न्याय पंचायत स्तर तक अपना कार्य पहुंचाना है। कहा कि संघ द्वारा 22 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच पथ संचालन एवं गणवेश में एकत्रीकरण के कार्यक्रम किए जाएंगे जो शताब्दी वर्ष का शुभारंभ होगा। इसके उपरांत पूरी शताब्दी वर्ष के लिए संघ के अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। मौके पर जिला सह ...