श्रीनगर, सितम्बर 5 -- एंजेल्स हेवन स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पअर्पित से की गई, जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस दौरान चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।बच्चों ने स्वनिर्मित पर्यावरण के प्रति जागरूकता संदेश देते हुए शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की।प्रधानाचार्य विभा भट्ट ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को अपने गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल मैनेजर श्री भट्ट, विवेक, शशि, गीता, वंदना, कमला एवं सुभाष उपस्थित रहे। वहीं जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उ...