श्रीनगर, अक्टूबर 21 -- कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत शारदानाथ घाट पर अलकनंदा नदी किनारे संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को प्रथमदृष्टया आत्महत्या मानकर चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अक्तूबर को रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक का रहने वाला 24 वर्षीय अजीत रुदियाल पुत्र राजेंद्र रुदियाल देहरादून से अपनी स्कूटी से घर जा रहा था और श्रीनगर पेट्रोल पंप के पास उसकी एक वाहन के साथ टक्कर हो गयी। इसी दौरान वाहन चालक ने पुलिस प्रशासन को मौके पर बुला दिया। पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवा लिया था, जिसके बाद दोनों ही अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े। जब अजीत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने 19 अक्तूबर को श्रीनगर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की और नगर क...