श्रीनगर, जून 29 -- रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने नगर निगम श्रीनगर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश के कारण तमाम वार्डों में नालियां चौक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता दिखा। इससे स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम श्रीनगर के प्रगति विहार, कान्वेंट स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी, शनि मंदिर, अलकेश्वर घाट, भक्तियाना, पराग डेरी सहित अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। पार्षद पूजा किमोठी ने कहा कि पानी की सही निकासी न होने और नालियां सही न बनने के कारण बरसात में सारा पानी सड़कों पर बह रहा है,जबकि कई जगहों पर बरसात का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। कहा कि इस संदर्भ में निगम प्रशासन और लोनिवि एनएच विभाग से शिकायत की जा चुकी है, बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने ज...