पीलीभीत, सितम्बर 10 -- पूरनपुर। श्रीनगर और आजादनगर में मंगलवार को कटान से कुछ राहत देखी गई। कटान पूर्ण से थमा हुआ था और नदी का जलस्तर भी काफी कम देखा गया। नदी ने अपना रुख बदलकर पहले के स्थान पर सिल्ट को छोड दिया है। सुतिया में ही पानी चल रहा था जो आगे जाकर नदी में मिल रहा था। इससे फिलहाल ग्रामीणों को अब कटान न होने की आस भी जाग गई है। ध्रुव कॉलोनी में कटान होने के साथ ही नदी पार गांव श्रीनगर और आजादनगर में भी नदी तेजी के साथ कटान कर रही थी। गांव श्रीनगर में नदी ने गन्ने के साथ ही कई किसानों की केले की फसल को अपने आगोश में ले लिया था।इससे ग्रामीणों की चिंता बढ गई थी। जो हालात ध्रुव कॉलोनी के थे वैसे ही गांव श्रीनगर के भी हो रहे थे। मंगलवार को जब श्रीनगर के ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तो उनके चेहरों पर कुछ खुशी देखी गई। मौके पर देखा तो नदी ने...