श्रीनगर, अगस्त 3 -- श्रीनगर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होने जा रहे सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पाइसजेट के जमीनी रखरखाव करने वाले चार स्टाफ के साथ मारपीट की। उनमें से एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। यह घटना 26 जुलाई को हुई और मामला अब सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सेना का अधिकारी कर्मचारी को पीटता दिखाई दे रहा है। अधिकारी के खिलाफ स्थानीय पुलिस में एक एफआईआर दर्ज की गई है और नागर विमानन नियमों के अनुसार यात्री को 'नो-फ्लाई' सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना तब हुई जब यात्री से अतिरिक्त सामान (एक्स्ट्रा लगेज) के लिए भुगतान करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए घटना के वीडियो में यात्री को कर्मचारियों पर हमला करते हुए और उनमें से एक पर हवाई अड्डे पर रखे...