लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- ईसानगर के सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रासमण्डल के कलाकारों ने बांकेबिहारी की मोहक झांकी प्रस्तुत की। श्रद्धालुओं ने झांकी दर्शन कर पूजा अर्चना की। भावपूर्ण मंचन देख भक्त भाव विभोर हो गए। इसका शुभारम्भ संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। वृन्दावन धाम से आए रासमण्डल के कलाकारों ने प्रस्तुत मोहक झांकी, आरती, मयूर नृत्य देखने को श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे। कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं की झलकियों के साथ मोरध्वज प्रसंग की लीला का मंचन किया गया। भावपूर्ण मंचन में भगवान कृष्ण और अर्जुन मोरध्वज की परीक्षा लेने साधु वेश धारकर पहुंचते हैं। मोरध्वज से भिक्षा में उनके पुत्र को आरे से काटकर अपने शेर के आगे भोजन की तरह परोसने की भिक्षा मांग ली। साथ ही इस शर्त के साथ कि आरा चलाते समय किसी की आंख से आ...