साहिबगंज, जुलाई 10 -- उधवा । प्रखंड क्षेत्र के श्रीधर स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में बुधवार को राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। विधायक ने विद्यालय के पठन-पाठन से जुड़ी समस्या,शिक्षक एवं शिक्षकोंत्तर कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान छात्रों को उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने पर चर्चा की। विधायक मो. ताजुद्दीन ने कहा कि राजमहल विधानसभा के सभी विद्यालयों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उधवा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त क्लासरूम बनाने का कार्य चल रहा है। आगे भी विद्यालयों की मांग के अनुसार कार्य जाएगा। विद्यालय क...