भभुआ, मार्च 1 -- मकरीखोह के सबसे घनघोर इस जंगल की धरती पर कम उतरती है धूप कभी नक्सलियों व डकैतों का हुआ करता था निवास स्थल, अब है शांत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सुवरा नदी के मकरीखोह जंगल की शाखा का सबसे घनघोर श्रीधरहर जंगल है। इस जंगल में लू के दिनों में भी गजब की शीतलता मिलती है। इसके पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की गई, तो पता चला कि जंगल घना होने की वजह से यहां की धरती पर धूप कम समय के लिए उतरती है। सुवरा नदी की मकरीखोह नदी की शाखा के कई झरनों का पानी इधर से होकर बहते रहता है। सुवरा नदी शाखा के उद्गम स्थल पर जलप्रपात है। इस कारण यहां गर्मी के दिनों में भी ठंड महसूस होती है। भगवानपुर के सरतेज तिवारी ने बताया कि श्रीधरहर जंगल कभी नक्सलियों व डकैतों का निवास स्थल हुआ करता था। तब यह इलाका अशांत था। लेकिन, पहले डकैतों व...