रिषिकेष, जून 17 -- श्रीदेव सुमन विवि में जल्द ही बीसीए (एआई-एमएल) की पढ़ाई होगी। इसके लिए श्रीदेव सुमन विवि द्वारा बीसीए (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग) पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने की स्वीकृति बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में दे दी गई है। मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कंप्यूटर साइंस एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों को भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पुनः संरचित एवं अनुमोदित किया गया। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि एआई एवं मशीन लर्निंग भविष्य की तकनीकों का आधार है। विवि द्वारा इन उभरते हुए क्षेत्रों में बीसीए पाठ्यक्रम प्रारम्भ करना एक ऐतिहासिक कदम है, जो न केवल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है, बल्कि ...