रिषिकेष, जुलाई 8 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर एनएसयूआई ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेज छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि राज्य में पिछली बार छात्रसंघ चुनाव ना होने से छात्र छात्राओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की अवाज को हर बार दबाने की कोशिश की जा रही है। श्री देव सुमन विवि राज्य का एक मात्र ऐसा कॉलेज है, जिसमें समस्या कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे वो परीक्षा से संबंधित समस्याएं हो, चाहे समर्थ पोर्टल की समस्याएं हो या अन्य और कोई समस्या ...