रुडकी, जुलाई 25 -- आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में शुक्रवार को श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि के अवसर पर पौधारोपण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान छात्राओं से किया। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधन समिति और शिक्षक मंडल के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। समिति अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा श्रीदेव सुमन स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने टिहरी जेल में रहते हुए रियासत के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने जेल में 84 दिनों की भूख हड़ताल की और वहीं उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे। युद्धवीर सिंह ने कहा श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। इस अवसर सावित्री मंगला, संजय गुप्ता, मुकुंद प्रताप, चंद्रप्रभा गुलेरिया, अपर्णा जिंदल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...