रिषिकेष, मई 29 -- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के बीसीए विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक न्यूज़ लेटर टैक संवाद के प्रथम अंक का कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विमोचन किया। उन्होंने कहा कि टैकसंवाद न्यूज़लेटर के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल नवीनतम तकनीकी रुझानों से अवगत होंगे, बल्कि लेखन, विश्लेषण और अभिव्यक्ति की क्षमता में भी समृद्ध होंगे। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रो. एनके जोशी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों की जानकारी और प्रासंगिकता को छात्रों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान युग चौथी औद्योगिक क्रांति का युग है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव जीवन के लगभग हर क्षेत्र में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, वित्त, परिव...