नई दिल्ली, जुलाई 15 -- बॉलीवुड एक्टर किरन कुमार को आपने कई शानदार फिल्मों में देखा होगा। एक्टर ने किसी में विलेन की भूमिका निभाई तो किसी फिल्म में उन्हें एक फिक्रमंद पिता के किरदार में देखा गया। किरन ने इंडस्ट्री के लगभग हर पॉपुलर एक्टर के साथ काम किया। हाल में उन्होंने के इंटरव्यू में श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। एक्टर ने बताया कि वो बेहद खुश थे कि उन्हें फिल्म खुदा गवाह में विलेन पाशा का रोल मिला। इस वजह से वो सुपरस्टार श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर पाए।श्रीदेवी के साथ सीन हाल में रेड एफएम पॉडकास्ट पर बात करते हुए, किरन कुमार ने श्रीदेवी के बारे में कहा, "श्रीदेवी के साथ मेरा एक सलाम-दुआ का रिश्ता रहा है। वह किसी को भी अपने ज़्यादा करीब नहीं आने देती थीं। इसलिए मैं सेट पर सिर्फ उन्ह...