नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला ने उनकी दोनों बेटियों का काफी सपोर्ट किया। 2018 के पहले उन लोगों के बीच बातचीत नहीं होती थी। अंशुला ने बताया कि ऐसी क्या वजह थी जो उन्होंने और अर्जुन कपूर ने जाह्नवी और खुशी के बुरे वक्त में साथ देने का फैसला लिया। अंशुला ने यह भी बताया कि पहले से उनके बारे में जो सोच थी या जो परिवार ने बताया था उससे हटकर दोनों को जानने का समय मिला और अब अच्छी बॉन्डिंग है।छोटी थीं जाह्नवी और खुशी अंशुला द क्विंट से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'जब हमने उनसे बात करने की कोशिश की, मैं अपने बारे में बता सकती हूं, अपने भाई का नहीं, मेरे मन में ये था कि मुझ पर क्या गुजरी थी जब मेरी मां नहीं रही थीं। मैं नहीं चाहती थी कि वे दोनों अकेले ये चीज फेस करें। मेरे और भैया के बीच यही बातचीत हुई थी क...