नई दिल्ली, फरवरी 5 -- आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में जुनैद और खुशी दोनों की फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में खुशी कपूर ने अपने जीवन से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें कभी ऑटो में बैठने की इजाजत नहीं दी। इस वजह से वो घर के परिसर में ही ऑटो से घूमती हैं।जुनैद ने अपनी ऑटो जर्नी का सुनाया किस्सा आमिर खान के बेटे जुनैद को कई बार ऑटो में ट्रैवल करते देखा जाता है। उन्होंने हर्ष और भारती के पॉडकास्ट में अपने ऑटो ट्रैवल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि मुझे कोई इतना जानता नहीं है तो मैं आसानी से ऑटो में यात्रा कर लेता हूं। मैं लगभग हर रोज ऑटो लेता हूं, एक दिन उ...