नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में निधन हो गया था। सिर्फ 54 साल की उम्र में उनका यूं अचानक चले जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देशभर के फैंस के लिए गहरा सदमा था। लेकिन सबसे ज्यादा असर पड़ा उनकी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर पर। मां की छत्रछाया खोने के साथ ही दोनों बेटियों ने न सिर्फ निजी तौर पर दुख झेला, बल्कि सार्वजनिक जिंदगी में उन्हें लगातार कैमरों की नजर और लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा। हाल में जाह्नवी ने मां के जाने के बाद की स्थिति के बारे में बात की। मुश्किल था मां के बाद खुद को संभालना वोग मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि किस तरह श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें अपनी मां के गम को भी निजी तौर पर जीने का हक नहीं मिला। उन्होंने कहा, "मीडिया मुझे लगातार फॉलो करता था...