प्रयागराज, फरवरी 6 -- सेक्टर 20 स्थित श्रीदूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर शिविर में चल रहे गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान की गुरुवार को मां मातंगी व मां कमला की पूजन तथा कन्या पूजन के साथ पूर्णाहुति हो गई। गुरुवार को देश-विदेश के भक्तों ने मां मातंगी व मां कमला के साथ नौ कन्याओं की पूजा-अर्चना भी की। कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही भेंट दक्षिणा दी गई। इस मौके पर 51 माताओं को साड़ियां भी भेंट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...