हजारीबाग, अप्रैल 9 -- बरही प्रतिनिधि। श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल बरही के दो छात्रों का चयन राज्यस्तरीय अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। श्रीदास स्कूल के छात्र अमन अली पिता अनवर अली और सौरभ कुमार पिता राजकुमार यादव ने क्रिकेट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और मेहनत के बल पर यह स्थान हासिल किया है। प्राचार्य रोहित सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अमन और सौरभ दोनों ही शुरू से ही क्रिकेट के प्रति गंभीर और समर्पित रहे हैं। दोनों छात्रों का राज्य स्तरीय क्रिकेट में चयन से न केवल स्कूल का बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। फोटो बरही पी 1- अनवर अली और 2- राजकुमार यादव।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...