हजारीबाग, मार्च 10 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ छात्र छात्राओं की प्रतिभा और स्कूल की उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया गया। स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि आईसीएआर के ओएसडी डॉ विशालनाथ पांडेय शामिल थे। छात्र छात्राओं के अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति में बच्चों ने कला, संस्कृति और स्थानीय परंपराओं की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और राष्ट्रगान गाकर किया गया। छात्र छात्राओं ने नृत्य, नाटक, गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मन मोहा। छठी कक्षा की छात्राओं ने छठ गीत गाकर छठ घाट की छवि को साकार किया। बच्चों ने सामुहिक परंपरागत होली गीत गाकर ऐसा सम...