हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् सोनपुर में श्रीत्रिदण्दिदेव आयुर्वेद पंचकर्मा सेन्टर का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा। इसका शुभ उद्धाटन बिहार सरकार के पंचायतीराज मंत्री केदारनाथ गुप्ता, भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, डॉ सम्पूर्णानन्द तिवारी करेंगे। यह जानकारी देते हुए श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् के रामानुजाचार्य ने बताया कि इस सेन्टर में आयुर्वेद के विशेषज्ञों के द्वारा कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, एक्जीमा, चर्मरोग, एलर्जी, मृगी रोग, पार्किशन, दमा, धात गिरना, सफेद पानी आना, पथरी, ववासीर, गठिया, लकवा, लीवर रोग, स्त्री पुरुष रोग, मोटापा, निःसन्तान, मानसिक रोग, थाराइड, माइग्रेन, इन सभी रोगों का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की सबसे प्रतिष्ठित शाखा पंचकर्म है। पंचकर्म नाम का शाब्दिक अर्थ है पा...