हरिद्वार, सितम्बर 10 -- भीमगोड़ा के श्री रामलीला भवन परिसर में श्री जी सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 415 लोगों ने जांच कराकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गई। गंगाप्रेम अस्पताल रायवाला, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली तथा सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। उज्ज्वल संस्था के महासचिव लखनलाल चौहान ने बताया कि इसमें कैंसर की प्रारंभिक जांच, महिला रोग, नाक कान गला, दंत रोग, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा महिलाओं की पैप स्मीयर जैसी जांचें अनुभवी की गई। लोगों को जरूरी दवाएं भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...