प्रयागराज, अगस्त 10 -- श्री चित्रगुप्त सामाजिक संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। मीरापुर स्थित पीसी वर्मा के आवास पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष पीसी वर्मा, उपाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव व कौशलेश श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश श्रीवास्तव, उपसचिव सुमित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रसून श्रीवास्तव व प्रकाशन मंत्री रिंकू श्रीवास्तव ने शपथ ली। इसके पहले संस्था के पूर्व अध्यक्ष आलोक निगम ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, हरि मोहन वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...