चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रिटायर्ड कॉलोनी स्थित श्रीचक्र कुम्हार समाज के जिला कार्यालय में गुरुवार को पूर्व प्रोफेसर नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में श्रीचक्र कुम्हार समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में राज्य निबंधन विभाग से समाज का रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मुख्य संरक्षक प्रोफेसर नागेश्वर प्रधान ने बताया कि श्रीचक्र कुम्हार समाज का निबंधन की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया हैं। निबंधन होने से समाज के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। वहीं बैठक के दौरान समाज द्वारा किये जा रहे सारी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। साथ ही कहा कि इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में समाज से आने वाले टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा। जबकि समाज द्वारा जल्द ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा...